टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के सामने है कई चुनौतियां? जानिए

Sports

बीसीसीआई ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बना दिया है. अब अजीत विश्व कप के साथ-साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का चयन करेंगे. ऐसे में अजीत अगरकर के सामने फिलहाल कई चुनौतियां भी है, जिससे उन्हें पार पाने की जरुरत होगी. ऐसे में हम आपको उन चुनौतियों के बारे में बताते हैं.

ऋषभ पंत का विकल्प

अजीत अगरकर के लिए सबसे पहली चुनौती होंगे ऋषभ पंत, क्योंकि अगर पंत विश्व कप तक ठीक नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा यह एक बड़ा सवाल है. क्योंकि पंत फिलहाल अपने चोट से वापसी करने में लगे हुए हैं. लेकिन कई जानकारों का मानना है कि पंत विश्व कप तक पूरी तरह से ठीक नहीं होंगे. ऐसे में उनकी जगह पर ईशान किशन को रखा जाएगा या कोई और खिलाड़ी को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

रोहित-विराट की फॉर्म

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में दोनों का विश्व कप से पहले फॉर्म आना टीम के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है.

रोहित के साथ दूसरा ओपनर कौन?

भारतीय टीम के लिए एक और चुनौती ये होने वाली है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? केएल राहुल चोटिल हैं और वो लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में विश्व कप में उनसे ओपनिंग कराया जाएगा या नहीं ये सोचने वाली बात है. वहीं, युवा शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित कर रहे हैं. ऐसे में क्या टीम शुभमन पर दांव लगा सकती है या फिर ईशान किशन को रोहित के साथ मौका दिया जाएगा.

चहल-कुलदीप में स्पिनर कौन?

भारतीय स्पीन डिपार्टमेंट भी अजीत अगरकर के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. क्योंकि रवींद्र जडेजा का टीम में होना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में क्या सेलेक्टर्स चहल और कुलदीप यादव दोनों को 15 सदस्यीय टीम में जगह देंगे या नहीं?

बुमराह की वापसी पर भी संशय

बता दें कि भारतीय टीम के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से चोटिल हैं. मैदान से बाहर हैं, ऐसे में उनकी उपस्थिति और क्या लंबे समय के बाद वो मैदान में सीधे विश्व कप जैसे प्लेटफॉर्म में अच्छा खेल दिखा पाएंगे? अजीत अगरकर के पास ऐसी कई चुनौतियां होने वाली है.