Odisha Train Accident : झारखंड से गई अधिकारियों की टीम ने पीड़ितों से की मुलाकात, घटनास्थल का लिया जायजा

Ek Sandesh Live States

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगा रेलवे स्टेशन के समीप 2 जून की शाम को भीषण रेल दुर्घटना हुआ था. इस घटना में 275 यात्रियों की जान गई. वहीं, इस हादसे के पीड़ितों की मदद, राहत और इलाज के लिए झारखंड सरकार पूरी तरह  से संवेदनशील है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर श्रम सचिव के नेतृत्व में आला अधिकारियों और डॉक्टर की टीम ने आज (4 जून) को बालासोर में घटनास्थल का जायजा लिया और इस हादसे में झारखंड के पीड़ितों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली.

झारखंड के तीन लोगों की गई जान

मिली जानकारी के अनुसार इस रेल दुर्घटना में झारखंड के 3 लोगों की मौत हुई है. जबकि 61 लोग घायल हुए हैं. वहीं, झारखंड से गई अधिकारियों की टीम ने आज सबसे मुलाकात की.

अस्पताल जाकर घायलों से की मुलाकात

झारखंड के अधिकारियों की टीम बालासोर जिला अस्पताल पहुंची, जहां ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा टीम एनओसीसीआई बिजनेस पार्क भी पहुंची, जहां मृतकों के शवों को रखा गया है. झारखंड टीम ने त्वरित पहल करते हुए अस्पताल से इलाजरत गोड्डा जिले के चार घायलों को डिस्चार्ज करा कर उन्हें उनके गोड्डा स्थित आवास भेजने की व्यवस्था की. वहीं, ट्रेन हादसे में गोड्डा जिले के जिन 2 यात्रियों की मौत हुई, उनके पार्थिव शरीर को भी उनके घर भेजने की व्यवस्था की. जबकि एक मृत यात्री की शिनाख्त करने की प्रक्रिया जारी है. सभी घायलों से निरंतर संपर्क बनाकर झारखंड सरकार हर जरूरी मदद पहुंचाने का काम रही है.