आईपीएल 2023 के आज (18 मई) के मुकाबले में हैदराबाद और बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. बता दें, हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, बैंगलोर अभी इस रेस में शामिल है. बैंगलोर के बचे दोनों मैच ही काफी अहम होने वाले हैं. ऐसे में बैंगलोर आज का हर हाल में जीतना चाहेगी. वहीं, यह मुकाबला राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. ऐसे में हैदराबाद को होम ग्राउंड होने का फायदा मिलेगा.
दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास में अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से हैदराबाद ने 12 मुकाबले जीते हैं. वहीं, बैंगलोर को मात्र 09 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा हैदराबाद ने 2016 सीज़न का फाइनल भी बैंगलोर को हराकर जीती थी. इसके अलावा हैदराबाद में गए 7 मुकाबलों में आरसीबी ने सिर्फ एक बार ही जीत हासिल की है. ऐसे में ये बैंगलोर के लिए चुनौतियों से भरा मुकाबला होने वाला है. लेकिन बैंगलोर टीम और उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी यह है कि इस साल SRH का अपने होम ग्राउंड पर प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा है. इस साल खेले गए छह मुकाबलों में से हैदराबाद ने केवल एक मुकाबला जीता है.
दोनों टीमों की संभावित-11
हैदराबाद : अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स/हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, फजलहक फारूकी/मार्को जानसन
बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (wk), माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज