Eksandeshlive Desk
कोडरमा: आज टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पथलडीहा में टीबी के असुरक्षित समूहों में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा टीबी बिमारी की खोज, पहचान एवं उपचार करना है। जिसमें हेण्डहेल्ड एक्स-रे मशीन द्वारा कुल 63 मरीजों का एक्स-रे किया गया, जिसमें कुल 03 मरीजों में टीबी का लक्षण पाया गया। विगत दो दिनों के कैम्प में हेण्डहेल्ड एक्स-रे से अबतक कुल 142 मरीजो का एक्स-रे किया गया, जिसमें कुल 05 मरीजों में टीबी का लक्षण पाया गया। सभी लक्षण वाले मरीज को ट्रूनेट मशीन से बलगम जॉच कराया जा रहा है। उक्त कैम्प में श्री सुरेश प्रसाद एक्स-रे प्रावैद्यिक एवं मो0 सालिक जफर टीबी-एच.भी, मेनका कुमारी ए.एन.एम., शर्मिला देवी, रंजु देवी, बिमला देवी, बीणा देवी सहिया एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।