टीएसपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर दस्ते के दो नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: बुढ़मू थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तृति कमेटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर दिवाकर गंझु उर्फ प्रताप दस्ते के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में बादल गंझु और प्रिंस जयसवाल शामिल हैं। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो गोली, एक मोबाइल और एक राउटर बरामद किया गया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि टीएसपीसी संगठन के एरिया कमाण्डर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप दस्ते के सक्रिय सदस्य बादल गंझू सहित दो नक्सली बुढमू थानान्तर्गत उमेडण्डा गांव के शिव मंदिर के पास आये हुए हैं तथा लेवी के लिए कुछ लोगों को शिव मंदिर के पास बुला रहे हैं। सूचना के बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर के पास पहुंची, पुलिस टीम को देखकर दोनोंं नक्सली भागने लगे। दोनों को खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ा गया बादल गंझू हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना, केरेडारी थाना एवं रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्रों में रंगदारी वसूलने, अवैध हथियार रखने एवं पुलिस बल पर हमला करने सहित कई मामलों में वांछित है।