तीन बच्चों के साथ महिला तालाब में कूदी, एक बच्चे की बची जान

Crime

Eksandesh Live
पलामू : पलामू के हैदरनगर थाना अंतर्गत करीमनडीह गांव के पसियाडीह टोला निवासी जवाहिर राम की 30 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी ने घरेलू विवाद में तीन बच्चों के साथ मोकहर कला के समीप स्थित तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने सभी को तालाब से बाहर निकाला और तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर लाया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. मंजूर आलम ने महिला निर्मला देवी, उसकी आठ वर्षीय पुत्री लाडली कुमारी और छह वर्षीय पुत्र करण कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि चार वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार की स्थिति खतरे से बाहर है। गुड्डू कुमार का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि निर्मला देवी का पति जवाहिर राम दो दिन पूर्व मजदूरी करने सिकंदराबाद के लिए निकला है। महिला के साथ परिवार के लोगों से लड़ाई-झगड़ा हो रहा था। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे महिला तीनों बच्चों को लेकर घर से मोकहर कला गांव की ओर निकली थी। बाद में वह बच्चों को पोखरा में डाल कर खुद भी कूद गई। अंत में जिस बच्चे को फेंका उसे ग्रामीणों ने तत्काल निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई।

Spread the love