तीन वर्ष में आठ लाख लोगों को देंगे अबुआ आवास:डॉ रामेश्वर उराँव

360° Ek Sandesh Live Politics States

अगले वर्ष और छूटे हुए लोगों को जोड़ेंगे

Nutan

लोहरदगा: डॉ रामेश्वर उराँव मंत्री वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्यकर तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड, रांची सोमवार को लोहरदगा जिला के किस्को प्रखण्ड के बगडू पंचायत और नगर परिषद क्षेत्र के खादगढ़ा स्थित मैरेज हॉल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बगडू पंचायत के जामुनटोली खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री ने कहा कि आप सभी ने सरकार चुनी तो सरकार आपको शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, पोषाक, धोती/लुंगी-साड़ी, दवाईयां समेत अन्य सुविधाएं दे रही हैं। अस्पतालों में डॉक्टर हैं, दवाईयाँ उपलब्ध हैं। खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत हरा राशन कार्ड उन गरीब लोगों के लिए बनवाया गया जिन्हें अब तक किसी प्रकार का राशन कार्ड नहीं मिला था। वे किसी प्रकार के खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित नहीं थे। हमारी सरकार बनने के बाद हमने राज्य में 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड योजना से जोड़ा जिससे काफी लाभ हुआ। अगले वर्ष और छूटे हुए लोगों को जोड़ेंगे। गरीबों के पास तन ढँकने के लिए कपड़े नहीं थे या कटे-फटे थे। सभी राशनकार्डधारियों को वर्ष में एक बार धोती या लुंगी व साड़ी का लाभ दिया गया। राशन कार्डधारियों को अब दाल भी दिया जाएगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वर्ग के लोगों को राज्य सरकार पेंशन योजना का लाभ दे रही है। आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को गर्म कपड़े दिये जा रहे हैं। माननीय मंत्री ने कहा कि जिन गरीब लोगों के पास खपरैल मकान हैं उन्हें पक्के मकान बनाने के लिए राज्य सरकार अबुआ आवास योजना के तहत दो लाख रूपये देगी। अगले तीन वर्षों में आठ लाख लोगों को इस योजना का लाभ राज्य सरकार देगी, गरीब किसानों को कुआं निर्माण के लिए राज्य सरकार पैसे दे रही है।

सभी गाँवों में बनेगे अखाड़ा
राज्य सरकार ने ग्रामीण परिवेश की संस्कृति को बचाये रखने के लिए सभी गांवों में अखाड़ा निर्माण का निर्णय लिया है। मांदर, नगड़ा, ढोल का भी वितरण होगा। लोहरदगा में 300 मांदर बांटा जा चुका है। पूरे राज्य में बांटा जाएगा।

परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

मंत्री द्वारा बगडू पंचायत में धोती-साड़ी योजना और वृद्धावस्था पेंशन योजना से सांकेतिक रूप से कुछ लोगों को लाभान्वित भी कराया गया। आज के कार्यक्रम में बिरसा सिंचाई कूप संव़र्धन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड आदि योजना से लाभुकों को लाभान्वित किया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना की ओर से बच्चों का अन्न प्राशन और गर्भवती माहिलाओं का गोद भराई का रस्म कराया गया। कार्यक्रम में 20 सूत्री सदस्य सुखैर भगत, विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल, किस्को के 20 सूत्री अध्यक्ष सामुल अंसारी, जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार, किस्को प्रमुख सुचित्रा भगत, उप प्रमुख गीता देवी, किस्को 20 सूत्री उपाध्यक्ष पुनिता देवी, मुखिया बगड़ू रानी,कुडू उप प्रमुख एनुल अंसारी, 20 सूत्री सदस्य किस्को जयमंत कुजूर, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरूण सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरूण उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व अन्य उपस्थित थे।

Spread the love