तेज गति ट्रक ने हाथ पर लिए दूध का बोतल पीठ पर लदे बस्ते स्कूली मासूम बच्चे को लिया चपेट में,

360° Education

Eksandeshlive Desk

केरेडारी: केरेडारी मुख्यालय स्थित पुराना थाना के नजदीक सुबह 6:00 बजे एक ट्रक ने एक बच्चे को अपने चपेट में लिया, बच्चा का नाम दीपक कुमार पिता कीनू साव है जो केरेडारी का ही रहने वाला है बताया जा रहा है कि बच्चा अपने साइड से अस्कूल ड्रेस में साइकिल के हैंडल में दूध का केन और पीठ पर बस्ता लिऐ जा रहा था अचानक पीछे से तेज रफ्तार गति में एक ट्रक जिसका नंबर है,NL01AA9183 है जो रौंदते हुए भाग निकला तभी स्थानीय लोगों ने ट्रक को लगभग 1 किलोमीटर तक पीछा करके पकड़ लाया ग्रामीणों का कहना है कि टंडवा से बड़कागांव तक सड़क भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया था लेकिन फिलहाल इस सड़क से भारी वाहनों की लंबी-लंबी कतार दिन रात चल रही है जिससे यह घटना का अंजाम मिला, घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रोधान के अनुसार एक लाख मुआवजा व अंचला अधिकारी के पहल पर एनटीपीसी जैसे कंपनियों में प्राइवेट नौकरी पीड़ित परिवार को दिया जाएगा,
वही स्थानीय उप प्रमुख अमेरिका महतो ने कहा कि पूर्व डीसी शुक्ला 2016 में इस रोड को कोयला लोडेड भारी वाहन का परिचालन बंद करवाया था तब से इस रोड में भारी वाहन का परिचालन बंद हो गया था लेकिन कुछ दिनों से,दिन हो या रात लंबी लंबी कतारें लगी रहती है,