तेज रफ्तार बस की चपेट में आया मासूम, इलाज के दौरान मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बड़कागांव: हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य पथ पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हेठगढ़ा राममंदिर के पास सुबह बड़कागांव की ओर से तेज रफ्तार में आ रही लवली बस संख्या जेएच 12 डी 5625 ने चार वर्षीय बच्चे को अपने चपेट में ले लिया तथा बस बच्चे को करीब दस मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग रेफर किया गया पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि घटना के बाद वह बच्चे को लेकर आरोग्यम अस्पताल पहुंचे थे इसी दौरान बस मालिक राकेश कुमार यादव पांच-छह लोगों के साथ अस्पताल आया और इलाज का खर्च अधिक होने की बात कहकर बच्चे को अपने जिम्मे में लेते हुए आयुष्मान अस्पताल ले गया। वहां से सीटी स्कैन के बाद बच्चे को रांची रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि बस चालक की लापरवाही और मालिक की ओर से समुचित इलाज नहीं कराने के कारण बच्चे की जान गई। घटना से गुस्साए परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।

Spread the love