तेज रफ्तार हाइवा ने एक महिला को कुचला मौत, पति बाल-बाल बचा

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रातु थाना क्षेत्र के सिमलिया में तेज रफ्तार एक हाइवा ने बाइक पर बैठे पति-पत्नी को घसीटा जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। घटना सूचना मिलते ही मौके पर रातु थाना प्रभारी राम नारायण सिंह पहुंचे हैं। सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर कर जाम को हटाया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार पति-पत्नी मजदूरी का काम कर घर लौट रहे थे। इसी बीच सिमलिया के पास तेज रफ्तार हाइवा ने दोनों को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतिका का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए रिम्स भेजा।