तेज रफ्तार कार डिवाईडर से टकरायी, कोई हताहत नही

360° Crime Ek Sandesh Live

रांची: चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत चटवल मोड़ के पास गुरूवार की शाम एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार कार ने डिवाईडर से जा टकरायी। डिवाईडर से टक्कर होने के बाद कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। वही कार चालक को इस दुर्घटना में हल्की चोटें आई है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क के बीच दुर्घटनाग्रस्त कार को किराने किया।
आपको बताते चले कि चान्हो के चटवल मोड़ के पास आये दिन दुर्घटना होती रहती है। यह मोड़ कई लोगों की जान ले चुकी है। गत दिन यानि बुधवार को एक कोयले से लदा ट्रक ने बाइक सवार युवक के उपर पलट जाने से मां- बेटी की मौत हो गई थी।