तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी, नौ लोग घायल

360° Ek Sandesh Live States

KAMESH THAKUR

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पीपरटोली के पास स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार एक दुकान में घुस गई। आज अनियंत्रित होकर एक स्विफ्ट कार संख्या जेएच- 01 ईएस 5859 एक स्कूटी को धक्का मारते हुए एक दुकान में जा घुसी। इस घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि अन्य आठ लोगों को भी चोट आयी है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर अरगोड़ा थाना की पीसीआर गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार चालक को कब्जे में लेते हुए गाड़ी जब्त कर ली है। फिलहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में आ रही थी। इस दौरान कार ने पहले स्कूटी को धक्का मारी. स्थानीय लोगों ने गाड़ी रोकने के लिए बोला, तो चालक ने डर कर गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद कार चालक ने अनियंत्रित होती हुई गाड़ी को एक दुकान में घुसा दिया।

Spread the love