SADDAM
शिकारीपाड़ा/दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मलुटी पंचायत के घटकपुर मौजा के पास शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे तेज गति से जा रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । टक्कर इतनी भयावह थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवको की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सवार युवकों की पहचान सोमनाथ हांसदा उम्र 25 वर्ष और अब्राहम हेम्बरम उम्र लगभग 18 वर्ष गम्हारपहाड़ी पश्चिम बंगाल का बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाई के लिए तथा पोस्टमार्टम के लिए शिकारीपाड़ा थाना ले आई है।