तेज रफ्तार स्कॉपियो ने डिवाईडर से टकरायी

360° Crime Ek Sandesh Live States

Kamesh Thakur

रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पुरुलिया रोड कांटा टोली पुल के पास शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डीवाईडर से बुरी तरह से टकरा गई। गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलते ही मौके लोअर बाजार थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस घायल लोगों को ईलाज के लिए भेजा। इस सड़क पर आवागमन काफी तेज गति से होती है। और लगातार इस तरह की कई घटनाएं होते ही रहती है।