तेरह माईल घाटी में मार्बल लदा ट्रक पलटा , युवक की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बड़कागांव: हजारीबाग रोड़ में तेरह माईल घाटी में सुबह लगभग 6:45 बजे मार्ब/ टाइल्स लदा अठारह चक्का गाड़ी तीखे मोड़ में बैलेंस बिगड़ने से पलट गई ठीक उसी दौरान मोटर साईकिल से कोइला ले जा रहे एक युवक ट्रक के चपेट में आ गया , और ट्रक के मलबे के निचे कोयला मजदुर के दबने से मौके पर हीं उसकी मौत हो गई l हालाँकि स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को जल्द हटाया गया और गाड़ी के नीचे दबे कोयला मजदूर को निकाला गया परन्तु तबतक उसकी मृत्यु हो चुकी थी ।
वहीं परिजनों व स्थानीय लोगों ने शव को तेरह माईल चौराहे मे रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजा व नौकरी की मांग करने लगे l सूचना मिलते ही बड़कागांव पुलिस व प्रशासन व सीआईएसएफ के जवान पहुंचकर शांति व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाने में जुटे रहें वहीं घटनास्थल पर नवनिर्वाचित विधायक रौशनलाल चौधरी व पुर्व विधायक निर्मला देवी पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और उचित मुआवजा व आश्रित को रोजगार देने की मांग की ।
आपको बता दें की खबर लिखे जाने तक कोई समझौता नहीं हो पाया था और सड़क जाम नहीं हटा था l घटनास्थल पर बीडीओ जितेन्द्र कुमार मंडल,सीओ मनोज कुमार, थानाप्रभारी कुंदन कांत बिमल,व सशस्त्र बल के जवान और सैकड़ों लोग मौजूद थे l