sunil
रांची : संत जेवियर्स कॉलेज रांची में आईक्यूएसी व झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन के सहयोग से थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया जागरूकता और रक्तदान के महत्व विषय पर कॉलेज सभागार में सेमिनार का आयोजन मंगलवार को किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर नाबोर लकड़ा के स्वागत ने किया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित सवेर्स रांची के संस्थापक अतुल गेरा ने उपस्थित लोगों को बताते हुए कहा कि थैलेसीमिया बीमारी बहुत कम ही व्यक्तियों में पाई जाती है और उन्हें बराबर रक्त की आवश्यकता होती है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, इससे इम्युनिटी में वृद्धि होती हैे हमारे शरीर में उपलब्ध रक्त की कोशिकाएं हर चार महीने में शिथिल हो जाती हैं और नए सेल बनने लगते हैें उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर स्वस्थ दिनचर्या को अपनाये और रक्तदान कर एक जिम्मेदार नागरिक बने । सेमिनार में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर नबोर लकड़ा , डॉ. जयंत सिन्हा, डॉ. जे पी. पाण्डेय, डॉ. मनोहर लाल, डॉ. संजय सिन्हा, डॉ. मारकुस बारला, फादर संजय केरकेट्टा सहित अन्य प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे