Jharkhand Weather Update : राजधानी रांची में बदला मौसम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

States

झारखंड में काफी दिनों से तपती गर्मी देखने को मिल रही है. लेकिन हाल के 2-4 दिनों से मौसम ने करवट ली है. जिससे कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल रही है. इसके चलते तापमान में गिरावट दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को रांची में 14.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई इसके अलावा गढ़वा, हजारीबाग, मेदिनीनगर, बोकारो में हल्की बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 3 दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान है. बोकारो, देवघर, कोडरमा, रामगढ़, रांची जिले के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिन तक वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना हैं. साथ में जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखी जा सकती है.

झारखंड के अलावा कई और राज्य में जैसे पंजाब, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी भी दिखी और आने वाले दिनों में देखी जा सकती है.

मई में और गर्मी का असर

झारखंड का मौसम फिहलाल लोगों को राहत दे रही है, पर मौसम विभाग की जानकारी से, यह मौसम का करवट फिर बदलेगा और मई में लोग गर्मी से जुझते नजर आएंगे. मौसम विभाग के अनुसार राज्य का मौसम साफ होने पर सामान्य से अधिक गर्मी सताएगी.

Spread the love