के के मेनन की “बम्बई मेरी जान” जल्द OTT पर होगी रिलीज

Entertainment

भारत में ओटीटी जगत में नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेज़न (Amazon) अपनी पकड़ गहरी करने में जुटे हुए हैं. दोनों की तरफ से आला दर्जे की वेब सीरीज़ बनाए जाने की कोशिश की जाती है. ऐसे में कई मूवीज और वेब सीरीज हैं जिसने सुर्खियां बटोरे हैं. आगे इस बात पर “बम्बई मेरी जान” सीरीज लाने की तैयारी चल रही है जो मूल रूप से मुंबई माफ़िया जगत के छह दशक की कहानी पर बनेगी. यह हुसैन जैदी की नॉवेल डोंगरी टू दुबई पर बेस्ट है. जिसे एक्सल प्रोडक्शन हाउस (Excel Production House) ने तैयार किया है. माना जा रहा है कि इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम या फिर नेटफ्लिक्स पर लाया जाएगा.

सीरीज़ को बनाने में मेकर्स को लग गए चार साल

इस वेब सीरीज यानी बम्बई मेरी जान को बनाने में मेकर्स को लग गए थे चार साल. बम्बई मेरी जान पर काम 2019 में शुरू हुआ था. पर मेकिंग के दौरान कोविड और लॉकडाउन के कारण इस वेब सीरीज को देरी का सामना करना पड़ा. बता दें ये सीरीज नेटफ्लिक्स की नारकोस सीरीज के स्केल का बनवाया गया हैं.

इस सीरीज़ के 3 सीजन आएंगे

इस वेब सीरीज के 3 सीजन आएंगे. जिसमें हर सीजन तकरीबन 10 एपिसोड के होंगे. फिलहाल पहले सीजन की शूट पूरी हो गई है, जिसे 28 अप्रैल, 2022 को रिलीज किया जाएगा. बता दें  इस सीरीज में दाऊद की कहानी दिखाई जाएगी. दाऊद के साथ- साथ मुंबई के बाकी माफियाओं की भी कहानी दिखाई जाएगी.