RANJAN
बरकागांव/हज़ारीबाग: जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य राम लखन महतो से एक साइबर फ्रॉड ने पुलिस बनकर 70000 ठगने का प्रयास किया। राम लखन ने बताया कि + 923094702482 अज्ञात नंबर से मेरे बेटे रोहित को छेड़खानी के आरोप में पुलिस के द्वारा जेल ले जा रहे हैं की सूचना दी गई। इस दरमियान फ्रॉड ने पुलिस बनकर मुझसे कहा कि आपका बेटा छेड़खानी के आरोप में जेल जा रहा है, बहुत रो रहा है अगर आप मुझे 70000 देंगे तो मैं छोड़ दूंगा। मेरे इसी पे फोन नंबर पर पैसा डाल दीजिए। इस दरमियान फ्रॉड ने रोहित की आवाज बनाकर बात कराई। आवाज बिल्कुल हूबहू रोहित की लग रही थी और छुड़वाने के लिए बोल रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए राम लखन महतो पैसे का इंतजाम में लग गए और उन्होंने कई करीबियों से संपर्क किया। ताकि जल्द से जल्द पैसे का इंतजाम हो जाए। ताकि बेटे को पुलिस की चंगुल से छुड़ा सके। इसी दरमियान घटना में एक नाटकीय मोड़ आया फ्रॉड के पे फोन नंबर में पैसा डालने के पहले राम लखन महतो के एक करीबी ने रोहित के नंबर पर फोन लगा दिया और हकीकत सामने आ गया, फोन स्वयं रोहित ने रिसीव किया और कहा कि मैं तो हजारीबाग में हूं मेरे साथ कुछ भी नहीं हुआ है। इस प्रकार राम लखन महतो का 70000 फ्रॉड होने से बच गए। फ्रॉड ने अपने फोन नंबर के डीवी पर पुलिस की फोटो लगा रखी थी ताकि लोगों में भय बनाया जा सके। बताते चलें कि जागरूकता के लिए यह खबर अति आवश्यक है। अज्ञात फोन नंबर से किसी के पास इस प्रकार की परिवार व अन्य से संबंधित किसी की फोन आती है, तो उसे गंभीरता से जांच पड़ताल कर ले, ताकि आप फ्रॉड होने की शिकार से बच सके।