ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने की बैठक, पवन तिग्गा ने कहा चुनाव हारे हैं चुनाव का मैदान नहीं

States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: शुक्रवार को ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार का बैठक जिला कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने की ‌। बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव का समीक्षा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोहरदगा लोकसभा के जनता के द्वारा जो जान आदेश दिया गया है उसे ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार एक्सेप्ट करती है और 2024 में विधानसभा का तैयारी सभी जमा कर्ता फिर से तैयारी करेंगे।
पवन तिग्गा ने कहा कि चुनाव हारे हैं चुनाव का मैदान नहीं। इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है 2024 में झारखंड में विधानसभा का चुनाव में सभी लोग अपने-अपने गांव घर में एजेंट जमा कर्ता अभिकर्ता परिवार के लोगों को बताना है और भुगतान सुनिश्चित करना है। सुकरु उरांव ने कहा कि ठगी पीड़ित जमा करता है अभी करता के सभी सक्रिय सदस्य लोकसभा प्रत्याशी पवन तिग्गा को अपना मत का दान किया है निश्चित तौर से उन सभी लोगों का सुख दुख में से शरीर उपस्थित होकर सहयोग किया जाएगा। बैठक में उपस्थित लोग शशि नदन भगत, परमेश्वर उरांव, फागु साहू, सुधन भगत, करमचंद उरांव, गुंदर खरवार, समीना खातून, संचारिया देवी, अमर प्रदीप एक्का, महावीर किसान, पुन्नी उरांव, बैजनाथ महतो, रुद्राक्ष महतो, लिलि उरांव, बलिया देवी समेत अन्य कई लोग बैठक में मौजूद थे।