झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में लोकल ट्रांसपोर्टिंग को आसान बनाने का भरकस प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत जिला को इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों की सौगात मिलने वाली है. बता दें कि इस बर्ष यानी 2023 में ही इन बसों की सेवाएं शुरु होनी वाली थी लेकिन फिलहाल इन बसों के परिचालन के डीपीआर पर काम किया जा रहा है इसलिए जिला वासियों को इस बस की सेवा लेने के लिए नए वर्ष यानी 2024 का इंतेजार करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक धनबाद में इन बसों की सेवाएं 2024 के जनवरी-फरवरी में शुरु हो जाएंगी.
धनबाद के इन रुटों से चलेंगी बसें
इन बसों के शुरु हो जाने से जिलावासी सस्ती दरों पर शहर में भ्रमण कर सकेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार ये बसें धनबाद से मैथन, गोमो, तोपचांची, कतरास, महुदा, सिंदरी, बलियापुर, गोविंदपुर और टुंडी तक बस चलेगी। बता दें जिले भर में 350 बस स्टापेज बनाए जाएंगे। बसों के संचालन के लिए 14 टर्मिनल और चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। बस पड़ाव के लिए छोटे-छोटे टर्मिनल भी बनेंगे। धनबाद शहर, झरिया, सिंदरी, मैथन, चिरकुंडा, तोपचांची, गोमो, गोविंदपुर में टर्मिनल होंगे। इसके साथ ही गैरेज, सर्विस सेंटर भी बनाया जाएगा।
140 बसों का होगा परिचालन
बता दें इस योजना को लेकर नगर निगम ने ये तीसरी बार डीपीआर में बदलाव किया है। इस बदलाव में कई और नए रूट शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बसों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी. पहले 120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना थी, अब इसमें बढ़ोतरी कर बसों की संख्या लगभग 140 हो सकती है। इससे पहले भी दो बार डीपीआर में संशोधन किया जा चुका है।
इन बसों को लेकर अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो ने इस पर कहा कि- नए रूट के आधार पर बसों की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव है। डीपीआर में फिर से संशोधन करने को कहा गया है। यह फाइनल हो जाने के बाद इसे विभाग के पास भेज दिया जाएगा। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया, फिर बसों की खरीदारी होगी। इसमें थोड़ा समय लगेगा।