पंजाब में आज यानी मंगलवार से सभी सरकारी दफ्तरों का आने जाने का समय बदल गया है. दफ्तरों का समय पहले सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक था लेकिन आज यानी दो मई से उसका समय सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक हो गया है.
पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्या कहा ?
मुख्यमंत्री भगवंत मान का केहना है कि इस कदम से न केवल बिजली बचाने में मदद मिलेगी बल्कि इसके कई अन्य फायदे भी मिलेंगे. बता दें राज्य के सरकारी दफ्तरों का समय पहले सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक हुआ करता था लेकिन आज से समय पर बदलाव कर दिया गया है.
मान 7 बजकर 28 मिनट पर दफ्तर पहुंचे
अपने कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान सुबह सात बजकर 28 मिनट पर यहां सिविल सचिवालय पहुंचे. इस बीच, मान ने कहा कि दफ्तरों का यह नया समय 15 जुलाई तक लागू रहेगा और इससे आने वाले महीने के दौरान करीब 40-42 करोड़ रुपये की बचत होगी. उन्होंने आगे ये भी कहा, ‘आज से सभी सरकारी कार्यालय सुबह साढ़े सात बजे खुलेंगे और दो बजे तक काम करेंगे. इस कदम से कुछ फायदे मिलेंगे’.
बिजली बचाने में मदद मिलेगी
मुख्यमंत्री भगवंत मान का केहना है की कार्यालय 2 बजे खत्म होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद हो जाएंगे जिससे प्रति दिन करीब 350 मेगावॉट तक बीजली कम खपत होगी. जिससे बिजली के बिलों पर हर महीने करीब 16-17 करोड़ रुपये बचेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह 15 जुलाई तक कुल 40-42 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है.