ट्रैफिक एसपी ने वाहन चालको की अपील शराब पीकर वाहन न चलायें

360° Crime States

रांची ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान

Kamesh Thakur

रांची: रांची शहर में ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुजाता चौक, बिरसा चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक और रातू रोड के न्यू मार्केट चौक पर चले अभियान में 14 से अधिक वाहन चालक शराब के नशे में पकड़ में आए। इनमें दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे।
ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर तीन घंटे से अधिक समय तक अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहनों के चालक और सवार की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। एसपी ने शराब पीकर दो पहिया और चार पहिया वाहन नहीं चलाने का आह्वान शहरवासियों से किया है। एसपी ने कहा कि नशे की स्थिति में गाड़ी चलाने से हादसे होते हैं और कई परिवार इस वजह से आहत होते है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलायें, शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन जब्त करते हुए न्यायालय में अभियोजन समर्पित करेगी।

Spread the love