Eksandeshlive Desk
पिपरवार : पिपरवार थाना क्षेत्र के राय सपही नदी छलटा पुल के निकट ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार महिला सीसीएल कर्मचारी घायल हो गई। घायल महिला का नाम बेंती गांव निवासी पूजा कुमारी है जो पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में पर्सनल विभाग में कार्यरत है। वह पैसे की निकासी के लिए बैंक जा रही थी इस बीच अचानक सामने से आ रही ट्रैक्टर के चपेट में आ गई, इस दुर्घटना में स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।