त्रिकोणीय श्रृंखला और अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित

Sports

Eksandeshlive Desk
मुंबई :
दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर-19 पुरुष विश्व कप से पहले भारतीय अंडर-19 टीम एक त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी, जिसमें दो अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की हैं।
त्रिकोणीय श्रृंखला ओल्ड एडवर्डियंस क्रिकेट क्लब, जोहान्सबर्ग में खेली जाएगी और इसमें प्रत्येक टीम एक-दूसरे से दो बार भिड़ेगी।
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 29 दिसंबर, 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी और इसके बाद 02 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। चार जनवरी को भारतीय टीम फिर एक बार अफगानिस्तान से और 6 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। फाइनल 10 जनवरी, 2024 को खेला जाएगा।
त्रिकोणीय श्रृंखला और अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन दास, प्रियांशू मोलिया, मुशिर खान, उदय सहारन (कप्तान), अवनीश राव (विकेटकीपर), सौमी कुमार पांडेय (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इन्नेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौडा, अराध्या शुक्ला, राज लिंबानी, नमन तिवारी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी (त्रिकोणीय श्रृंखला)- प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान।