ट्रक ओनर की बैठक में लोकल सेल में कोयला आफर बढ़ाने की मांग

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Chatra

पिपरवार: पिपरवार क्षेत्र के बेंती मैदान में ट्रक मालिकों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जितेंद्र राम और संचालन अमर कुमार महतो ने किया। इस बैठक में ट्रक के माध्यम से कोयला का डिस्पैच नहीं होने के कारण ट्रक मालिक की स्थिति को लेकर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया। बैठक में ट्रक मालिकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि कोयले के बिडिंग में सीसीएल पिपरवार प्रबंधन के द्वारा पर्याप्त रूप से ऑफर सीसीएल नहीं देती है तो ट्रक ऑनरो और डिओ होल्डरों के द्वारा संवैधानिक तरीके से आंदोलन का रूपरेखा तैयार करेगी। ट्रक मालिकों ने सीसीएल पिपरवार प्रबंधन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सीसीएल का जो रवैया है दिन-ब-दिन कोयले की आवंटन में कमी करते जा रही है जिसके कारण विस्थापित ट्रक ओनर और डियो होल्डरों क
की स्थिति खराब होती जा रही है, इसी को लेकर विस्थापित ट्रक ओनर और विस्थापित डियो होल्डरों के द्वारा बैठक में विचार विमर्श कर आंदोलन करने का निर्णय लिया। बैठक में प्रेम ठाकुर, रचित गंझू, बिजय महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे।