Vijyanand Sinha
बोकारो: विधानसभा चुनाव 2024 इस बार झारखंड को बचाने का चुनाव है। जिस तरह से हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की अस्मिता को धूमिल कर यहां की खनिज संपदा, बालू, नौकरी, युवाओं के सपने आदि को लूटने का काम किया है ऐसे महाठगबंधन, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का चुनाव है। राज्य की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है, इसलिए राज्य की जनता चाहती है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी जो विकास और अंत्योदय को प्राथमिकता देती है वैसी सरकार को राज्य में लाना है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी में मंगलवार को प्रधान चुनाव कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही।
संवाददाता सम्मेलन में अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है। भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प के साथ मैदान में उतर चुकी है। वर्ष 2025 में झारखंड के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं वहीं बाबा बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 25 संकल्प के साथ जनता के बीच चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने पंच प्रण के माध्यम से जनता के बीच चुनावी समर की शुरुवात की है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने चुनाव से पूर्व जो भी वादे किए थे उसे आज तक पूरा नहीं किया। फिर चाहे युवाओं को नौकरी देने की बात हो या बुजुर्गों को पेंशन का लाभ देना हो या फिर किसानों को ऋण माफी की बात हो, हेमंत सोरेन की सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। उसके बदले राज्य के युवाओं के सपने को बेचने का काम किया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र के माध्यम से यह राज्य की जनता को बताना चाहती है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 5 वर्षों में 287500 सरकारी रिक्त पदों को भरने का काम करेगी। वही पहले वर्ष में ही डेढ़ लाख सरकारी नौकरी पर नियुक्तियां की जाएगी। हर वर्ष प्राइवेट नौकरी में भी एक लाख सरकारी नौकरी का सृजन कर युवाओं को उसे जोड़ने का काम भाजपा करेगी। महिला सशक्तिकरण को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन की सरकार ने अपने वर्ष 2019 के संकल्प पत्र में वादा किया था कि वे 72000 प्रतिवर्ष हर घर को देंगे वहीं 2000 चूल्हा भत्ता देंगे, लेकिन पूरे 5 वर्षों तक इस झूठी सरकार ने किसी भी लाभुक को पैसा नहीं दिया और अंतिम तीन माह में मईंया योजना के माध्यम से एक हजार रुपए दे कर फिर से लोगों को ठगने का प्रयास कर रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने साफ तौर पर अपने संकल्प पत्र में कहा है कि गोगो दीदी योजना के माध्यम से हर माह के 11 तारीख को ₹2100 माता और बहनों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। वही ₹500 में रसोई गैस का सिलेंडर और दो अतिरिक्त गैस सिलेंडर महत्वपूर्ण पर्व के दौरान मुफ्त में दिया जाएगा।
उन्होंने बताया की युवाओं को अपने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को प्रतिमाह ₹2000 दिया जाएगा।21 लाख परिवार का पक्का मकान का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में बालू सुलभ है लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने बालू को इतना महंगा कर दिया कि आम जनता और गरीब जनता तक वह पहुंच ही नहीं पा रही। भारतीय जनता पार्टी गरीब जनता को निशुल्क बालू देने का वादा कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि जिस तरह से हेमंत सोरेन की सरकार ने सभी प्रतियोगिता परीक्षा जिसमें के लैब टेक्नीशियन, जेएसएससी, जेपीएससी आदि परीक्षाओं में गड़बड़ियां हुई है और उसकी सीटों को बेचने का काम किया गया है उन सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराई जाएगी और आरोपियों को जेल में भेजने का काम करेगी। बांग्लादेशी घुसपैठ के रोकथाम के बारे में उन्होंने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय ने खुद माना है कि बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण राज्य और भारत की संप्रभुता खतरे में पड़ी हुई है। यदि इसे अभी नहीं रोका गया तो आने वाले समय में राज्य की अस्मिता ही समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने के लिए भाजपा कठोर कानून बनायेगी और घुसपैठियों के द्वारा जो भी जमीन पर कब्जा किया गया है उसे मुक्त करवाएगी। आदिवासी बहु बेटियों के साथ शादी करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों को आदिवासी का दर्जा नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पलायन समाप्त करने के लिए झारखंड को कौशल विकास के हब के रूप में विकसित करेंगे 5 लाख युवाओं के लिए 1 लाख वार्षिक वित्तीय सहायता के साथ ‘झारखंड इंटर्नशिप और स्किल ट्रेनिंग’ (JIST)’ कार्यक्रम शुरू करेंगे। राज्य के सभी मौजूदा ITI को हब- एंड-स्पोक मॉडल के माध्यम से उन्नत करेंगे और इनोवेशन हब स्थापित करेंगे। हर प्रमंडल में मिस्त्री और संबंधित कुशल कारीगरों के लिए अत्याधुनिक और उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। झारखंड को भारत के शीर्ष पांच पर्यटन अनुकूल राज्य बनाने के लिए प्रमुख देवी मंदिरों को जोड़ते हुए भगवती सर्किट स्थापित करेंगे। ‘बाबा वैद्यनाथ एवं बाबा वासुकीनाथ तीर्थक्षेत्र विकास योजना’ शुरू करेंगे जिसके अंतर्गत तीर्थयात्रा सुविधाओं में सुधार, श्रावणी मेला को बढ़ावा और साहिबगंज में गंगा नदी के किनारे को सांस्कृतिक केंद्र में बदलना शामिल होगा। महत्वपूर्ण आदिवासी नायकों के स्मारक स्थलों को जोड़ते हुए आदिवासी सर्किट बनाएंगे। झारखंड को ‘इको-टूरिज्म राजधानी’ बनाएंगे, होमस्टे का विस्तार करेंगे, सांस्कृतिक प्रचार करेंगे, और बेतला राष्ट्रीय उद्यान को शीर्ष इकोटूरिज्म गंतव्य में बदलेंगे।