Eksandeshlive Desk
कोलकाता : हावड़ा के शरत सदन में 22-23 नवंबर को आयोजित ग्लोबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म “त्वमेव सर्वम” को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड मिला। 23 नवंबर की शाम को फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद इसे यह सम्मान दिया गया।
यह फिल्म इससे पहले अवध चित्र फिल्म फेस्टिवल, लखनऊ में भी बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड जीत चुकी है। यह समारोह 17 नवंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ था। मुंबई में सिने ड्रीम फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा को इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया।
ओडिशा में इंडियन फिल्ममेकर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के सह-अभिनेता बिक्रम सिंह को बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार एच.आर ने उन्हें प्रमाणपत्र, सम्मान पत्र और गुलदस्ता भेंट किया।