Eksandeshlive Desk
चतरा: सिमरिया प्रखंड के सलगी गांव के निकट लेमसा पुल का शिलान्यास करने विधायक किशुन कुमार दास लेमसा नदी पहुंचे जहां स्थानीय ग्रामीणों ने बाजा गाजा के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक ने शीला पट का अनावरण कर विधिवत पूजा पाठ कर शिलान्यास किया। साथ ही प्लस टू उच्च विद्यालय सलगी में चारदीवारी का भूमि पूजन किया।तत्पश्चात विधायक सभा स्थल पहुंचे जहां ग्रामीणों ने फूल माला से स्वागत किया। सलगी निवासी सह भाजपा नेता सुभाष सिंह मंच संचालन करते हुए स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुरूवात किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक किशुन कुमार दास ने कहा कि इस पुल के निर्माण के लिए क्षेत्र के लोगों ने मांग पत्र सौंपा था जिस पर पहल करते हुए विभाग को अनुशंसा किया और अथक प्रयास के बाद लेमसा सेतू निर्माण का कार्य आज शुरू होने जा रहा है। इस पुल के बनने से चतरा, लातेहार और पलामू तीन जिला के लोग लाभांवित होंगे। यातायात सुविधा के साथ साथ क्षेत्र में सम्पन्नता भी बढ़ेगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जबड़ा सलगी पथ मरम्मती का कार्य भी जल्द होगा। प्लस टू विद्यालय सलगी का नया भव्य भवन भी शीघ्र बनेगा। मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, नरेश सिंह, अच्छेवट पांडे, शुभम सिंह,अरविंद सिंह, रामदेव सिंह भोक्ता, रमेश राम, केदार गंझु, संजय सिंह, अक्षेवट सिंह, दयानिधि सिंह, सुखदेव पासवान, रामलाल उराऊं, बृज मोहन राम, मंनोरंजन सिंह, सुनिल सिंह, किशोर सिंह,सुधीर सिंह रविंद्र सिंह, परमोद सिंह, मदन सिंह, राजनाथ सिंह ,गणेश सिंह, विकाश कुमार साहू,आमका सिंह, लवकुश सिंह,अविनाश सिंह, संजीव सिंह, शशि सिंह नारायण सिंह,लखन साहू, विनय सोनी समेत कई लोग मौजूद थे।