Kamesh Thakur
रांची: एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली की बुढमू थाना क्षेत्र अंतर्गत टीएसपीसी उग्रवादियों ने कोई बडी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं। इस सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व मे बुढमू थाना प्रभारी ,क्यूआरटी एवं झारखंड जगुआर की टीम छापेमारी टीम के द्वारा अभियान चलाया गया। पुलिस का भनक लगते ही उग्रवादी जंगल में भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा काफी दूर तक पीछा किया गया। परन्तु उग्रवादी घने जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस टीम द्वारा सर्च के दौरान उग्रवादियों द्वारा प्रयुक्त एक लुटा हुआ अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
