उज्जवल पब्लिक स्कूल घंघरी का स्थापना दिवस समारोह आयोजित

360° Ek Sandesh Live


अशोक अनन्त

हंटरगंज (चतरा): प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम घंघरी में उज्जवल पब्लिक स्कूल का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य राकेश मिश्रा के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।ज्ञात हो की उज्जवल पब्लिक स्कूल का शुभारंभ शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर आज ही के दिन किया गया था पुरे व्यवस्थित तरीके से सफल संचालन करते हुए विद्यालय परिवार ने एक दशक का समय व्यतीत किया,इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें बच्चों के बीच प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता आयोजित किए गए। साथ ही टर्मिनल एग्जाम का परिणाम घोषित किया गया एवं अंकपत्र वितरित किए गए, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य राकेश मिश्रा ने इस मौके पर सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं,अभिभावक गण एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए ।

Spread the love