क्रिकेट को जेंटलमेन्स का गेम कहा जाता है. लेकिन क्रिकेट मैदान से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक अंपायर के गलत फैसले पर नाराज युवक खिलाड़ी नें अंपायर को मैदान में चाकू मार दिया.
घटना ओडिशा के कटक के महिशिलांदा गांव का है, इस गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था. मैच ब्रह्मपुर और शंकरपुर के बीच खेला जा रहा था. काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे. मैच के दौरान एक गेंद फेंकने के बाद अंपायर लकी राउत (22 वर्ष) ने उसे नो बॉल करार दिया. अंपायर ने ब्रह्मपुर टीम के खिलाफ गलत फैसला दिया था. इस बात को लेकर उसी गांव का युवक स्मृति रंजन राउत ने अंपायर से बहस किया.
लेकिन मामला इतना तूल पकड़ लिया की उसने मैदान में ही चाकू निकाल लिया और अंपायर पर हमला कर दिया. इस हमले में लकी राउत को काफी गंभीर चोटें आई. उसे तुरंत स्थानीय लोगों ने एससीबी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी स्मृति रंजन राउत को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. एहतियात के तौर पर पुलिस ने गांव में सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी को तैनात किया गया है.