झारखंड की राजधानी रांची में एक अजीबोगरीब बारात देखने को मिली. यह बारात किसी कार या बाइक में नहीं बल्कि जेसीबी में निकाली गई. जेसीबी में दूल्हे को आते देख आस पास के लोग भी हैरान रह गए और जेसीबी वाली बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ सालों से जेसीबी सोशल मीडिया में भी छाया हुआ है.मीम्स से लेकर वीडियो तक में जेसीबी की खुदाई खूब वायरल होता है.
जेसीबी को फूलों से सजाया
रिपोर्टस के अनुसार, रांची के नामकुम निवासी कृष्णा महतो की शादी चतरा बस्ती निवासी बुधराम महतो की बेटी आरती से तय हुई थी. कृष्णा महतो अपनी शादी में कुछ अलग करने की चाह में था. और बारात थोड़े अनोखे अंदाज में निकले इसलिए उन्होंने जेसीबी में बारात ले कर जाने के लिए चुना. फिर क्या जेसीबी को फूलों से सजाया गया. जेसीबी में लगी खुदाई मशीन में मोटे गद्दे बिछाए गए. इसके बाद जेसीबी में धूमधाम से बारात निकली.
बारात शादी स्थल पर पहुंची और धूमधाम से शादी संपन्न हुई. फिर कृष्णा अपनी दुल्हन को जेसीबी में ही लेकर अपने घर आया.