Mesra: शोषण,लूटपाट और जानलेवा हमले का प्रयास के आरोपी मुकेश कुमार सिंह को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस मुस्तैदी से खुश होकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व महिला समिति ने थाना परिसर में थाना प्रभारी अजय कुमार दास,सब इंस्पेक्टर अभय कुमार समेत पुलिस टीम को सम्मानित किया।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र की महिलाओं में सुरक्षा का भाव जागा है। इस क्रम में उप मुखिया मजहर अंसारी और जेएसएलपीएस की महिला सखी सृष्टि महतो,रेखा देवी,पुष्पा देवी, यशोदा देवी,वाजिदा खातून,सुमन देवी ने थाना पहुँचकर पुलिस टीम एवं मौजूद पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उप मुखिया एवं महिला सदस्यों ने कहा कि ऐसे पुलिसिया कदमों से ही समाज में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और महिलाओं का कानून पर भरोसा बढ़ेगा। थाना प्रभारी अजय कुमार दास ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले से जुड़े अन्य साक्ष्यों की गहनता से जांच कर रही है ताकि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
क्या है पूरा मामला
नेवरी स्थित एक किराये के मकान में रहने वाली पीड़िता (मूल निवासी धनबाद) ने मेसरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप के मुताबिक,उत्तर प्रदेश का निवासी मुकेश कुमार सिंह उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा था। आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर न केवल उसका शारीरिक शोषण किया,बल्कि विरोध करने पर उसे रस्सी से बांधकर फांसी पर लटकाने की कोशिश और जान से मारने की धमकी दी। अपराधी जाते-जाते पीड़िता के तीन मोबाइल फोन,एटीएम कार्ड और सोने का लॉकेट भी लूट ले गया था और बाहर से दरवाजे की कुंडी भी लगा दी। बाद में पीड़िता की सहेली ने मौके पर पहुँचकर उसे बंधन मुक्त कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अजय कुमार दास के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर अभय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी की और आरोपी मुकेश सिंह को दबोच लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
