उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सिमडेगा ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

Education In Depth States

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ कुमार ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर सिमडेगा कॉलेज, सिमडेगा में बन रहे पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उक्त पदाधिकारियों ने कॉलेज के विभिन्न कमरों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत अन्य के बैठने की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये। वहीं कॉलेज कैंपस में पोलिंग पार्टी संग ईवीएम वीवीपैट के डिस्पैच, वाहनों की पार्किंग, मतदान के लिये जरूरी आवश्यक सामग्री वितरण करने के क्षेत्र को भी चिन्हित कर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। कार्यपालक अभियंता एवं कार्यपालक पदाधिकारी को कॉलेज कैंपस के मैदान में टेंट लगाने समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनुपालन करते हुये प्राथमिकता के आधार पर तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने अच्छे से सभी कार्य को सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण करने को कहा जिससे कि पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच के दिन किसी प्रकार का परेशानी ना हो।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, आईटीडीए निदेशक श्रीमती सरोज तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुमन तिर्की, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पवन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओमप्रकाश यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीआरडीए डायरेक्टर श्री रवि किशोर राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नियोजन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।