Eksandesh Desk
लातेहार: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC) को शांतिपूर्ण , निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त गरिमा सिंह के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने गांधी इंटर कॉलेज , मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका +2 उच्च विद्यालय सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा कार्य में लगे सभी केंद्र अधीक्षकों , दंडाधिकारियों , उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों , पुलिस बल के जवानों आदि को परीक्षा के दौरान संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुये परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित व अनुपस्थिति बच्चों की जानकारी के अलावा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं , सुरक्षा दृष्टिकोण से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों आदि का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने तीन पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्रों पर निष्पक्ष , शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान अपर समाहर्ता रामा रविदास , अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश कुमार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार , प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।