Sunil Kumar
साहिबगंज: जिला के विभिन्न निर्माणाधीन एवं क्रियाशील भवनों का डीसी हेमंत सती ने निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नव-निर्मित बाल गृह का निरीक्षण करते हुए बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी भवन का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने सुरक्षित विद्युत वायरिंग एवं फायर सेफ्टी मानकों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। सखी वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया और बाउंड्री वॉल, पेवर ब्लॉक, पेंटिंग तथा होर्डिंग्स की स्थिति की समीक्षा करते हुए सुधारात्मक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नव-निर्मित बाल गृह का पुनः निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता की जांच की।
इसके उपरांत उन्होंने जिरवाबाड़ी स्थित निर्माणाधीन मार्केट परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मार्केट का 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है और इसे 26 जनवरी 2026 तक उद्घाटन करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मार्केट परिसर में फल, सब्जी, मछली, चिकन आदि की कुल 112 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। कहा कि इस मार्केट के निर्माण से सड़क किनारे लगने वाली अस्थायी दुकानों को स्थानांतरित कर बाजार को व्यवस्थित स्वरूप दिया जाएगा, जिससे सड़क अतिक्रमण समाप्त होगा और ट्रैफिक व्यवस्था में सुगमता आएगी। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद साहिबगंज को भी निर्देश दिया कि पटेल चौक के समीप एक नए व्यवस्थित मार्केट परिसर की आवश्यकता है, क्योंकि रेलवे स्टेशन से पटेल चौक और गांधी चौक तक का मार्ग अत्यधिक संकुचित एवं भीड़भाड़ वाला है। इस दिशा में उपयुक्त भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए ताकि आने वाले समय में शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके और सड़क किनारे की दुकानें व्यवस्थित बाजार में स्थानांतरित की जा सकें। कहा कि जिला प्रशासन के निरंतर प्रयासों से जल्द ही शहर के स्वरूप में सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे। बेहतर सड़क व्यवस्था, सुव्यवस्थित बाजार और सुरक्षित सार्वजनिक स्थल नागरिकों के लिए सहज एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करेंगे। उन्होंने जिरवाबाड़ी क्राफ्ट मार्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित किया जाएगा, जो महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक सराहनीय पहल होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवंबर माह में क्राफ्ट मार्ट का उद्घाटन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षा मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं ताकि जनता को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।
