उपायुक्त कीर्ति श्री ने किया निर्माणाधीन विज्ञान भवन का निरीक्षण

360° Ek Sandesh Live


अशोक अनन्त
हंटरगंज(चतरा) : उपायुक्त कीर्ति श्री ने गुरुवार को हंटरगंज प्रखंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई जगहों पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। उपायुक्त सबसे पहले तुलसीपुर स्थित दुलकी जलाशय पहुंची और डेम का निरीक्षण किया। उन्होंने डैम से पानी से मिलने वाले किसानों की सुविधा की जानकारी ली और पीएचडी विभाग के पदाधिकारी को डैम के रखरखाव एवं सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त डुमरी स्थित राम नारायण डिग्री कॉलेज पहुंची, जहां डीएमएफटी फंड से लगभग 5 करोड़ की लागत से विज्ञान भवन का निर्माण किया गया है। उपायुक्त ने विज्ञान भवन का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं को मिलने वाले सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह विज्ञान भवन छात्रों के लिए वरदान साबित होगा और उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा तत्पश्चात उपायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के स्वच्छता, डॉक्टर, बड़े ऑपरेशन, ऑक्सीजन, ओपीडी, एक्स-रे, इमरजेंसी, नर्स, एम्बुलेंस और मरीज को मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर और महिला डॉक्टर की कमी और एक्सरे मशीन खराब होने की बात सामने आई, जिसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना हमारी प्राथमिकता है और हम इसे सुनिश्चित करेंगे कि मरीजों को बेहतर सुविधा मिले। कौलेश्वरी के तलहटी स्थित हटवारिया में वन विभाग द्वारा बनाए गए आरोग्य वान पार्क का निरीक्षण किया। पार्क की सुंदरता को देखते हुए उपायुक्त काफी खुश हुईं और डीएफओ राहुल मीणा को पार्क में पर्यटकों के मिलने वाले सुविधा की जानकारी ली और सुंदरीकरण को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पार्क न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि लोगों को प्रकृति के करीब भी लाएगा। इस मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीएफओ राहुल मीणा, सीओ ऋतिक कुमार, वीडियो निखिल गौरव, कमान कश्यप, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, डिग्री कॉलेज के पराचार्य जैनेंद्र कुमार सिंह, सचिव तेज प्रताप नारायण के अलावा कई लोग उपस्थित थे। वही उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम करें और लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love