Eksandesh Desk
कोडरमा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति, कोडरमा की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में प्रत्येक JE Model बनाने के लिए अपने अपने प्रखण्ड से 1-1 ग्राम पंचायत का चयन करने, माह दिसम्बर 2024 तक ODF Plus Model बनाने हेतु साप्ताहिक लक्ष्य की स्वीकृती, SBM(G) के द्वारा प्राप्त सभी आवंटन के शत्-प्रतिशत व्यय कर उपयोगिता प्रमाण पत्र राज्य में भेजने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत है, प्रखण्ड स्तर पर निर्मित PWMU, ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित सेग्रीगेशन शेड कचरा उठाव वाहन/संग्रह वाहन का संचालन हेतु एजेंसी का चयन कर उसको कार्य दायित्व देने हेतु प्रस्ताव समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
उपायुक्त ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति सभी कनीय अभियंता को प्रत्येक प्रखंड में जेई मॉडल बनाने के लिए पंचायत का चयन कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने हेतु कार्य करेंगे। साथ ही 15वें वित्त आयोग, पंचायती राज एवं मरनेगा ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्राम का ODF Plus घोषित करवाने से संबंधित कार्य करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त महोदया ने जिले में स्वीकृत अबुआ आवास योजना के तहत निर्माण किये जा रहे आवास में शौचालय निर्माण की योजना लेने का निर्देश दिये। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता जिला जल एवं स्वच्छता समिति, कोडरमा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत अन्य मौजूद रहे।