उपायुक्त ने की जिला खनिज न्यास संस्थान न्यास परिषद की बैठक

Ek Sandesh Live States

Amit Ranjan

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज न्यास संस्थान (DMFT) सिमडेगा की न्यास परिषद की बैठक हुई। बैठक के दौरान डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक में डीएमएफटी मद ने नए प्रपोजल पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने जनहित से जुड़ी तथा प्राथमिकता क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं महिला एवं बाल विकास आदि से संबंधित कार्यों योजनाओं की क्रियान्वयन हेतु स्वीकृत दी। जिसमें सदर अस्पताल सिमडेगा में अल्ट्रासाउंड मशीन की खरीद एवं संचालन करने, शिक्षा विभाग अंतर्गत कुल 06 विद्यालय में शौचालय निर्माण करने एवं 10 विद्यालयों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने, कोलेबिरा, बानो एवं बोलबा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पानी की समस्या को दूर करने हेतु नये बोरिंग कराने, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बानो में पहुंच पथ निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव अनुमोदन दिया गया। इसके अलावे खनन प्रभावित क्षेत्र के पोटो हो खेल विकास योजना में खेल मैदान पर चेंजिंग रूम -सह- शौचालय निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से अनुमोदन दिया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, डीएसपी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा, जिला परिषद सदस्य, पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।