Eksandesh Desk
लोहरदगा: कानपुर के द स्पॉट हब में आयोजित प्रथम इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में लोहरदगा जिला के कराटे खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन के लिए शुक्रवार को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी खिलाड़ियों कोमेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा 18 से 20 अप्रैल 2025 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में लोहरदगा जिला कराटे संघ एवं एसएस स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के 11 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। आज उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो कि उक्त चैंपियनशिप में मलेशिया, वियतनाम, दुबई, थाईलैण्ड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल आदि देशों से लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें लोहरदगा जिला की ओर से कराटे खिलाड़ी सानिया परवीन ने गोल्ड व ब्रॉन्ज, सिपु कुजूर ने गोल्ड व सिल्वर, मृगांक वैभव ने गोल्ड, उमर रजा ने गोल्ड, संतुष्टि महली (द्वितीय स्थान), अर्श अर्पित टोप्पो ने सिल्वर मेडल, उमर अंसारी ने सिल्वर मेडल, मनीष भगत (तीसरा स्थान), अंकित कुजूर (तीसरा स्थान), रोनित कुजूर (तीसरा स्थान), रामचंद्र उरांव (तीसरा स्थान) हासिल किया। आज खिलाड़ियों के साथ कोच श्रवण साहू व अन्य सपोर्टिंग स्टाफ भी उपस्थित थे।