यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पूरे देश की राजनीति गर्म हो गई है. हत्या के बाद विपक्ष के नेता योगी सरकार और यूपी की पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
इसी बीच बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि दिल्ली से वापस आने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने अतीक के मामले पर बयान दिया. उन्होंने अतीक की जगह पर अतीक “जी” बोल दिया. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस घटना को तेजस्वी ने शर्मनाक बताया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि “हमें अपराधी से कोई लगाव नहीं है लेकिन अपराधियों के खात्में और उन्हें सजा देने के लिए देश का संविधान और कानून है.”
इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि “यूपी में अतीक जी का नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकाला है. सभी को पता है कि योगी राज में यूपी में कैसी सरकार चल रही है. यही चीज अगर किसी गैर-भाजपा शासित राज्य में होता तो भाजपा वाले हल्ला और धरने पर बैठ जाते. अगर हत्या पुलिस कस्टडी में होगी तो सवाल उठना जायज है और सवाल उठना भी चाहिए.
15 अप्रैल को हुई थी हत्या
मफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते रात यानी 15 अप्रैल 2023 को हत्या कर दी गई. बता दें कि पुलिस दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल (Colvin Hospital) में मेडिकल के लिए लेकर जा र ही थी. उसी दौरान मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में दोनों की घटनास्थल में ही मौत हो गई. हमले के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हमले के तुरंत बाद यूपी के सीएम योगी योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की.