उरूगुटु में ग्राम सभा का आयोजन
sunil Verma
रांची : सीएमपीडीआई द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 के अंतर्गत रविवार को झारखंड के रांची जिला के उरूगुटु पंचायत स्थित सचिवालय भवन में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पीआईडीपीआई संकल्प पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा ने लोगों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई और सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार के खतरे के बारे में बताया और उन्हें अपनी जीवन शैली में नैतिकता अपनाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर मुखिया पूजा किस्पोट्टा ने भ्रष्टाचार पर जागरूकता फैलाने के लिए और ग्रामवासियों आम लोगों को शिक्षित करने के लिए सीएमपीडीआई के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुखिया पूजा किस्पोट्टा, सरपंच तारा देवी, उप मुखिया मनुअल अंसारी, प्रधान सुरेश पाहन, ग्राम प्रधान रामेश्वर पाहन, उरूगुटु ग्राम के वार्ड सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता तथा सीएमपीडीआई की ओर से वरीय प्रबंधक सुप्रकाश दत्ता, वरीय प्रबंधक के0 लक्ष्मण राव, प्रबंधक श्री सैयद वली मंजूर,उप प्रबंधक राहुल कार्की, उप प्रबंधक रितु सिंह उपस्थित थीं।