वाल्मीकि नगर के सफाई कर्मचारियों को शिविर लगाकर निर्गत किया जाएगा जाति प्रमाण पत्र

360° Ek Sandesh Live

खतियान नहीं रहने पर वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर प्राप्त किया जाएगा आवेदन

SUNIL KUMAR VERMA

रांची: वाल्मीकि नगर एवं आसपास के क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों एवं अन्य के लिए खतियान नहीं रहने पर वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर शिविर लगाकर जाति-प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्राप्त किया जाएगा।

31 जुलाई 2024 से 15 अगस्त तक वाल्मीकि नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में अंचल अधिकारी शहर द्वारा आदेश जारी कर प्रत्येक दिन सुबह 11:00 से संध्या 4:00 बजे तक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त कर्मी हर दिन आवेदन प्राप्त कर, दैनिक प्राप्त, स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदनों की संख्या से संबंधित प्रतिवेदन शहर अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। आपको बताएं कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष के भ्रमण के दौरान वाल्मीकि नगर एवं निकटवर्ती क्षेत्र के सफाई कर्मचारी एवं अन्य के खतियान नहीं रहने पर वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर सरकारी नियमानुसार जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया था। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, रांची द्वारा निर्देश जारी किये जाने के बाद शिविर का तिथिवार आयोजन किया जा रहा है।

Spread the love