वेतनमान देने का वादे को पूरा करे हेमंत सरकार: अतुल कुमार

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandeshlive Desk

लातेहार: सहायक अध्यापक शिक्षक नियुक्ति नियमावली गठित होने के बाद भी इसके नियमों को लागू नहीं होने के कारण पारा शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इसे लेकर आज चटनाही स्थित आश्रम विद्यालय के प्रांगण में जिले के सभी प्रखंडों से आये सहायक अध्यापकों ने बैठक कर एक बार फिर आंदोलन की बिगूल बजा दिया है। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अतुल कुमार ने किया। सहायक अध्यापकों में मुख्य रूप से अभी तक वेतनमान , कल्याण कोष और ईपीएफ का लाभ नहीं मिलने और अनुकंपा पर पारा शिक्षकों के आश्रितों को लाभ नहीं मिलने को लेकर काफी निराशा है।
इस अवसर पर लातेहार जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पिछली भाजपा की सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के प्रति जो दमनकारी नीति के बाद जिस तरीके से अभी हेमंत सरकार में शामिल तमाम घटक दल के नेताओं के द्वारा सहायक अध्यापकों के हिमायती बन कर आगे आये थे , उससे राज्य भर के सहायक अध्यापकों में सुरक्षित भविष्य को लेकर एक आस जगी थी। हेमंत सरकार के गठन के लगभग चार साल बाद भी महज दिखावा ही साबित होने लगा है। क्योंकि वर्तमान सरकार विगत चार वर्षो में सहायक अध्यापकों के वेतनमान की दिशा में एक कदम भी नहीं चल पायी है।वहीं राज्य सदस्य सह चंदवा प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद ने कहा कि ऐसा लगने लगा है कि वर्तमान हेमंत सरकार भी पूर्ववर्ती सरकारों की राह पर ही चल रही है। इसे देखते हुये राज्य भर के 62 हजार सहायक अध्यापकों का धैर्य अब समाप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक पूरी तरह से आक्रोशित होकर उबाल पर है अब हम रूकने वाले नहीं है सरकारी हमारी मांगों को माने नहीं तो हम अपने हक के लिये लड़ाई लड़ेगें। वहीं महासचिव अनूप कुमार ने कहा कि सहायक अध्यापकों के आक्रामक तेवर और चट्टानी एकता लातेहार जिले की पहचान रही है। और एक बार फिर से हम अपने हक एवं अधिकारों की लड़ाई में लातेहार जिला अग्रणी भूमिका निभायेगा हम सभी साथी अपने हक के लिए सड़क पर उतरेंगे और अपना हक लेकर रहेगें।
इसके पूर्व तीन दिसंबर को लातेहार और मनिका विधायक को सहायक अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था । राज्य सदस्य सह चंदवा प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद ने प्रदेश के समन्वय और आगारी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।आगामी 19 दिसंबर को एक दिवसीय विधान सभा के घेराव में सभी शिक्षक जायेगें। उसके बाद 29 दिसंबर से मुख्यमंत्री के रांची आवास का घेराव किया जायेगा बैठक में सभी प्रखंडों के सहायक अध्यापक मौजूद रहे, जो आगामी आंदोलन के लिये रोडमैप तैयार करने पर विचार विमर्श किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार दुबे, संतोष कुमार राम, अरुण कुमार, शिव कुमार, अमरेंद्र सिंह, चरित्र प्रसाद, राजेंद्र सिंह, हरी ओम प्रसाद, रामनरेश राम, बृज किशोर यादव, नंदकिशोर यादव, धर्मदेव सिंह सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।