Eksandeshlive Desk
लोहरदगा : मंगलवार को मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच के विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अंग्रेजी प्रश्न मंच प्रतियोगिता में आर्यन चौधरी, अंकित अर्पण भगत व रितिका साहू की टीम ने द्वितीय स्थान, विज्ञान प्रश्न मंच में रोशन कुमार, शुभम कुमार राम व आयुष आर्या की टीम ने द्वितीय स्थान, वैदिक गणित प्रश्न मंच में माइकल जैक्सन कुजूर, अजय उरांव व अमर उरांव की टीम ने द्वितीय स्थान, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच में जसपती कुमारी, आकांक्षा पांण्डेय व करीना उरांव की टीम ने प्रथम स्थान, त्वरित भाषण में ज्योति प्रिया कुजूर ने प्रथम स्थान और विज्ञान पत्र वाचन में कुमारी अंतरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह और आचार्य, दीदी जी के द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य और सभी आचार्य दीदी जी ने प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी विजेता भैया-बहनों को शुभकामनाएं दी।