विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे नेमरा, दिशोम गुरु के परिवार जनों से मिलकर दी सांत्वना

Politics

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पैतृक आवास नेमरा पहुंचकर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के परिवार जनों से मिले एवं उन्हें याद करते हुए परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। विधानसभा अध्यक्ष ने गुरु जी के सानिध्य में गुज़ारे पुराने दिनों को याद करते हुए बहुत सारी घटनाओं को भी उनके परिवार जनों के साथ साझा किया।

इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आज़ादी के बाद सामाजिक सरोकार से जुड़े आंदोलन का सूत्रपात का बड़ा दृष्टांत झारखंड से मिलता है, जो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में शुरू हुआ था। भले ही आज गुरु जी हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके मार्गदर्शन समाज के लिये एक दर्शन के समान होगा।

Spread the love