विधानसभा सत्र आज से, इस दौरान अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
12 महिला विधायक दिखेंगे , 9 विधायक लेंगे शपथ
by sunil
रांची : झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही पर जहां चुनाव परिणाम का झलक दिखेगा। दूसरी ओर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी रहेगी। 12 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में अनुपूरक बजट के साथ-साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी। यह विधानसभा सत्र कई मायनों में खास होना वाला है, क्योंकि कई नये चेहरे पहली बार सदन में आने वाले हैं। इस बार सदन में 12 महिला विधायक भी दिखेंगी, जो अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की प्रतिनिधित्व करती नजर आयेंगी। सत्र के दौरान नये विधानसभा अध्यक्ष का भी चयन होगा। दूसरी ओर 11 दिसंबर को हेमंत सरकार सदन में विश्वास मत भी साबित करेगी। भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष का भी अब तक नहीं किया है चुनाव इधर भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष का अभी तक इसका चयन नहीं किया है न ही पार्टी के अंदरखाने में इस बात की चर्चा है कि इस पद की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। हालांकि इसे लेकर जल्द ही शीर्ष नेतृत्व बैठक करने वाला है। भाजपा चुनाव में मिली हार पर मंथन कर रही है। चंपाई सोरेन इस बार होंगे विपक्ष की तरफ से अगली पंक्ति में दिखेंगे, जयराम महतो भी विपक्ष की तरफ से होंगे। इस बार विधानसभा के अंदर का नजारा बदला-बदला होगा। इस बार भी सदन में हेमंत सोरेन की सरकार सत्ता पक्ष में है। हेमंत सोरेन अपनी तय सीट
पर बैठेंगे, लेकिन पांचवें विधानसभा में सत्ता पक्ष में अगली पंक्ति पर उनके बगल में बैठने वाले संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, चंपाई सोरेन, जोबा मांझी और सत्यानंद भोक्ता इस बार सदन में नहीं हैं। रामेश्वर उरांव मंत्री नहीं हैं इसलिए इस बार वे बीच की पंक्ति में आगे बैठेंगे, चंपाई सोरेन इस बार सत्ता पक्ष की ओर से नहीं बल्कि विपक्ष की तरफ से अगली पंक्ति में दिखेंगे। वहीं दूसरी पंक्ति पर बैठने
वाले मंत्री बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख भी नजर नहीं आएंगे। ये तीनों चुनाव हार गये हैं। वहीं, इस बार सदन में युवा नेता जयराम महतो भी होंगे। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलायी। बैठक की अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन ने की। बैठक में इंडिया ब्लॉक के बैठक में विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी गयी। साथ ही मंत्रियों और विधायकों को इस सत्र में पूरी तैयारी के साथ आने का सुझाव व निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष के सवालों का मुंहतोड़ जवाब देगी। दूसरी, ओर विपक्ष भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनायी है। पक्ष-विपक्ष ने बुलायी बैठक, मुद्दों पर हुई चर्चा इस बार बदला-बदला सा रहेगा विधानसभा का नजारा ।
9 दिसंबर : विधायकों की शपथ
10 दिसंबर : विधायकों की शपथ नये अध्यक्ष का चुनाव
11 दिसंबर : राज्यपाल का अभिभाषण, द्वितीय अनुपूरक
सदन पटल पर रखा जायेगा
12 दिसंबर : राज्यपाल केअभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद, अनुपूरक परचर्चा होगी।