विधायक जनार्दन पासवान ने आरुषि क्लिनिक का किया उदघाटन

360° Ek Sandesh Live



अशोक अनन्त

हंटरगंज (चतरा)घंघरी मेन रोड स्थित चतरा डोभी मुख्य मार्ग पर आरूषि क्लिनिक का शुभारंभ किया गया जिसका विधिवत फीता काटकर विधायक जनार्दन पासवान एवं जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी ने संयुक्त रुप से किया । इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा एवं विधायक जनार्दन पासवान ने अपने बी.पी. की जांच भी करवाई। विधायक ने क्षेत्र के लोगों को सुलभ चिकित्सा प्रदान करने के साथ साथ सुदृढ चिकित्सा पद्धति अपनाने पर चर्चा की। आरूषि क्लिनिक के संचालक डॉ राहुल कुमार ने मरीजों को बेहतर और सुविधाजनक सेवा प्रदान करनें की बात कही। इस मौके पर कटैया पंचायत के मुखिया नरेश प्रसाद, योगेन्द्र यादव, उपेंद्र साव, गुड्डू ठाकुर, केदार यादव, महेन्द्र साव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।