विधायक के निर्देश पर रेंजर पहुंचे हाथियों के उत्पात से पीड़ित के पास

Crime Ek Sandesh Live

AAMIT RANJAN

केरसई: रविवार को देर रात हाथियों ने केरसई के महुआटोली गिरजाटोली में उत्पात मचाया उस दौरान कृषक मारियानुस एक्का का घर ध्वस्त कर घर में रखे क्विंटलों अनाज खाया एवं बर्बाद किया जिससे किसान भारी नुकसान उठाना पड़ा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की के पहल पर एवं केरसई मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार के सूचना पर विधायक भूषण बाड़ा ने त्वरित संज्ञान लिया जिसके फलस्वरूप रेंजर एवं वनकर्मी ग्राम महुआटोली पहुँच हाथियों के उत्पात से पीड़ित से मुलाकात की। डीएफओ ने कहा हाथियों की आने की सूचना शीघ्र वनकर्मियों को दें तथा किसी प्रकार की मादक पदार्थ घरों में ना रखें साथ ही रेंजर ने कहा कि शीघ्र ही पीड़ित को नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाएगा एवं ग्रामीणों को हाथी भगाने की सामग्री भी मुहैया कराई जाएगी।

Spread the love